UKPSC अध्यक्ष के डॉ राकेश कुमार ने दिया पद से इस्तीफा, आखिर क्या थी वजह?

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालाकि इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

डॉ राकेश कुमार करीब डेढ़ साल से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष थे. खबरों के अनुसार उन्होंने अपना इस्तीफा अब शासन को भेज दिया है.

आपको बता दें कि आईएएस डॉ राकेश कुमार वीआरएस ले चुके हैं. उत्तराखंड सरकार में भर्तियों में धांधली और पेपर लीट के बाद यूकेएसएसएससी काफी चर्चाओं में भी आया था. इसके बाद सरकार ने सरकारी भर्तियों के लिए यूकेपीएससी से कराने का फैसला लिया था.

Previous articleदोनों हाथ छोड़कर रेसिंग बाइक पर डांस कर रही थी मैडम, VIDEO वायरल होते ही पहुंची थाने
Next articleहरिद्वार: पहले की युवती से मारपीट, फिर कट्टे में भरकर नदी में फेंका शव