लक्ष्मण झूला: गंगा नदी में डूबे चाचा-भतीजी, अब तक नहीं चल पाया पता

Advertisement

ऋषिकेश: एक लड़का और लड़की के गंगा नदी में डूबने का मामला सामने आया है. ये लोग कोटा कुल्याणी गांव के रहने वाले थे. दोनों के बीच चाचा, भतीजी का रिश्ता था. फिलहाल अभी तक इनका कोई भी पता नहीं लग पाया है. ग्राम प्रधान सिरायू की सूचना पर एसडीआरएफ उनको खोजने का प्रयास कर रही है.

ग्राम प्रधान सिरासू ने गुरुवार को थाना लक्ष्मण झूला पर समय 05.30 बजे सूचना दी गई कि ग्राम सिरासू के नीचे गंगा तट से ग्राम कोटा कुल्याणी के एक लड़का और एक लड़की नदी में डूब गए हैं. जिनका पता नहीं चल पा रहा है. इस सूचना पर प्रभारी थाना लक्ष्मण झूला पुलिस बल और एसडीआरएफ को घटनास्थल सूचना दी गई.

डूबने वाले बच्चों के नाम शिवानी पुत्री धर्म सिंह उम्र 13 वर्ष और रुपेश उर्फ मनीष पुत्र गोपाल उम्र 23 वर्ष है. घटनास्थल पर थाना पुलिस टीम जल पुलिस एसडीआरएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर डूबने वाली जगह पर सर्च किया गया. लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान रोक दिया गया था. सुबह होते ही एसडीआरएफ व जल पुलिस द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास सर्च अभियान फिर से चलाया गया है.

डूबने वाले व्यक्तियों के परिवार को भी उनकी सूचना दी जा चुकी है. परिवार वालों से बात करने पर पता चला है कि डूबने वाले लड़का और लड़की आपस में चाचा भतीजी हैं. आखरी बार वे घर का सामान लेने के लिए घर से गूलर बाजार गए थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में आम जानता को झटका, 1 अप्रैल से बढ़ जायेंगे बिजली के दाम
Next articleप्रियंका राणा को राष्ट्रीय पुरस्कार ‘सामर्थ्य ग्लोबल एक्स्लेंस अवार्ड 2023’ से किया सम्मानित, महिला सशक्तिकरण के लिए किए कई कार्य