The Kerala Story: बिना किसी गोला, बारूद और बम से फैलाया जा रहा आतंकवाद, सीएम धामी ने की फिल्म देखने की अपील

Advertisement

देहरादून: पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कुछ राज्यों में इसे बैन किया जा रहा है तो कही पर इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है. इस बीच उत्तराखंड सरकार भी इसे टैक्स फ्री करने जा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ही आम जनता से इस फिल्म “द केरला स्टोरी” को देखने की अपील की है.

देखें पूरा वीडियो

सीएम धामी ने कहा कि मैं भी इस फिल्म को देखने जा रहा हूं और सभी लोगों को इसको देखना चाहिए. सीएम धामी ने कहा कि बिना किसी गोला, बारूद और बम के किस तरह से आतंकवाद को फैलाया जा रहा है. इस फिल्म में पूरी तरह से इसको दिखाया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रदेश की बात नहीं है, बल्कि पूरे भारत और विश्व भर में इस तरह से आतंकवाद को फैलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि मैं भी इस फिल्म को देखने जा रहा हूं और मेरे सहयोगी भी इस फिल्म को देखेंगे उन्होंने कहा कि आम जनता को भी इस फिल्म को देखना चाहिए.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleधामी सरकार का मास्टर प्लान: अब छात्रों को नहीं काटने पड़ेगें सरकारी दफ्तरों के चक्कर, स्कूलों में ही बनाए जाएंगे ये प्रमाणपत्र
Next articleWeather Update: चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, बारिश के अलर्ट के बीच मौसम साफ होने की संभावना