पानी की किल्लत से सूख रहा ग्रामीणों का गला, लगाई गुहार

Advertisement

श्यामपुर: गुमानीवाला क्षेत्र में लगभग 50 से 60 परिवार पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने जल संस्थान पहुंचकर ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी है.

बता दें कि भट्टोंवाला प्लांटेशन वॉड नंबर 7 के लगभग 200 लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जहां पिछले लंबे समय से ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। जिसको लेकर गांव के लोगों में जल संस्थान के अधिकारियों के प्रति काफी गुस्सा है। इसी के तहत बीते सोमवार को इंद्रानगर स्थित जल संस्थान में ग्रामीणों ने पहुंचकर अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी।

इस दौरान अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई बार कहने के बावजूद भट्टोवाला प्लांटेशन क्षेत्र में पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं हो पाई है। हालांकि फिलहाल विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की मांग है कि पानी की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र में कम से कम दो बोरिंग करवाई जाए। जिससे उक्त परिवारों को पानी की किल्लत से निजात मिल सके।

वहीं जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता अशोक सिंह ने कहा कि उक्त क्षेत्र की समस्या विभाग के संज्ञान में है। जल्द ही इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जायेगा।

इस दौरान विनोद सिंह राणा, भारत सिंह, रमेश सिंह, कविता रहा, चाँदनी, संतोषी, चंद्रकला देवी, प्रेम लाल, पूनम, मंजू, राम, नीलम, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएवरेस्ट विजेता प्रवीण राणा के नाम बड़ी उपलब्धि, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
Next articleतहसील दिवस: ग्रामीणों की समस्याओं पर एसडीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार