गदेरे में मलबा निस्तारण का ग्रामीणों ने किया विरोध

Advertisement

चमोली : नीति घाटी के ग्रामीणों ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की अनुबंधित ओसिस कम्पनी की ओर से गदेरे में डंपिंग जोन का निर्माण कर मलबा निस्तारण करने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने मामले में बीआरओ के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग उठाई है।

पूर्व प्रधान धर्मेंद्र पाल, प्रेम सिंह फोनिया, सुप्या सिंह राणा और डीएस गरोडिया का कहना है कि बीआरओ की अनुबंधित ओसिस कंपनी की ओर से यहां घट गदेरे में डंपिंग जोन बनाया गया है। जहां सीमा क्षेत्र के चैड़ीकरण कार्य के मलबे का कंपनी की ओर से निस्तारण किया जा रहा है। कहा कि बरसात में गदेरे के उफनाने से जहां भविष्य में निचले इलाकों में कटाव और बाढ़ की स्थित पैदा होने की संभावना बनी हुई है। वहीं मलबे से यहां घाटी को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाले पैदल मार्ग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया कि घाटी में सड़क के बाधित होने की स्थिति में ग्रामीणों के साथ ही सीमा क्षेत्र में तैनात जवान भी इस मार्ग से आवाजाही करते हैं।

इधर, बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने मामले में स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई की बात कही है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश प्रेस क्लब के पत्रकारों की बड़ी बैठक, लिए गए कई अहम फैसले
Next article10 अक्तूबर को होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद