10 अक्तूबर को होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद

Advertisement

चमोली: जिले में स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिये बंद कर दिये जाएंगे।
जानकारी देते हुए गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब की यात्रा पर वर्तमान तक दो लाख पंद्रह हजार श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के दरबार पहुंचे है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष यात्रियों की सुविधा व संख्या को देखते हुए गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि हेमकुन्ट साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बंद किए जाएंगे।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगदेरे में मलबा निस्तारण का ग्रामीणों ने किया विरोध
Next articleसच्चिदानंद भारती होंगे केदार सिंह रावत पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित