देवभूमि में बनी अवैध मजारों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया अपना समर्थन

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में बड़ी संख्या में गैर कानूनी मजारें बनाकर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. इस पर कार्रवाई कर अब अवैध मजोरों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जारी की जा चुकी है. इसके लिए लगातार अवैध मजारों को चिन्हित भी किया जा रहा है. धामी सरकार की इस कार्रवाई पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब ने प्रशंसा की है.

सरकार के इन निर्णय को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि हमारी सरकार समन्वय और सामंजस्य बनाकर चलती है. सरकार द्वारा अवैध मजारों पर जो कार्रवाई की जा रही है, वह निश्चित ही स्वागत योग्य है. अभी तक हमारी सरकार ने एक हजार से अधिक मजारों को चिन्हित कर लिया है. जिनके ध्वस्तीकरण का का काम भी जारी है.

शादाब शम्स ने कहा कि यह हमारी सरकार का ही प्रयास है कि जो लोग भोले–भाले लोगों को अवैध मजारों के नाम पर ठग रहे थे. उनपर सरकार की कार्रवाई जारी है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक ऐसी एक हजार से ज्यादा मजारों को चिन्हित किया जा चुका है. जिनका निर्माण वन विभाग या सरकार की दूसरी जमीनों पर अवैध कब्जा करके किया गया है. सरकार ने इनमें से अब तक सौ से ज्यादा मजारों को ध्वस्त कर दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: गुंडागर्दी करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, ग्राफिक एरा ने छात्र को किया निलंबित
Next articleCM पुष्कर सिंह धामी ने ‘सुंदरकांड’ पाठ कर की दिन की शुरुआत, देखें जलाभिषेक की तस्वीरें