पीजी काॅलेज में मनाया गया वर्ल्ड डेमोक्रेसी डे

Advertisement

चमोली: पीजी काॅलेज गोपेश्वर में बृहस्पतिवार को वल्र्ड डेमोक्रेसी डे मनाया गया। इस दौरान यहां विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोकतंत्र के अंतर्राष्ट्रीय दिवस विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कपिल सिंह ने प्रथम, प्रदीप सिंह ने द्वितीय, हरदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ मनोज उनियाल, अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल कार्यक्रम संयोजक डॉ अखिलेश कुकरेती डॉ जेएस नेगी, डॉ एके सैनी, डॉ आरके यादव, डॉ सबज कुमार सैनी, डा वंदना लोहानी आदि मौजूद थे।

Previous articleगोपेश्वर नगरवासियों की नगर में आवाजाही होगी सुगम
Next articleविद्यालयों में रहेगा अवकाश : आदेश देखें