नेक कार्य: संक्रमित मरीजों के घरों में जा रही है आप, 10 दिनों में 100 घरों में दी दस्तक

Advertisement

ऋषिकेश: आज कोरोना महामारी के दौरान जहां अपने ही परिवार के लोग अपनों से दूरी बना रहे हैं। ऐसे समय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों की सेवा में जुटे हुए हैं। पिछले 10 दिनों में करीब 100 घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

संगठन मंत्री दिनेश असवाल की निगरानी और वरिष्ठ नेता विजय पंवार के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की टीम ऋषिकेश विधानसभा में जोरों शोरों से सैनिटाइजेशन के कार्य में जुटी हुई है।

विजय पंवार बताते हैं कि 21 मई से हम लोगों द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान टीम उन घरों का सैनिटाइजेशन कर रही है, जिन घरों में लोग संक्रमण के दौरान होम आइसोलेशन के तहत रह रहे थे।

सैनिटाइजेशन करते उमंग देवरानी

उन्होंने बताया कि जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर नंबर फ़्लैश किए गए थे। जिसके माध्यम से लोग उन्हें कॉल करके सैनिटाइजेशन के लिए घर पर बुला रहे हैं। अब तक ऋषिकेश के अलग अलग क्षेत्रोंं से उन्हें और उनकी टीम को कॉल आ चुकी है। उन्होंने कहा कि जो काम आम आदमी पार्टी की टीम द्वारा शुरू किया गया है, उसे कोविड खत्म होने तक इसी सेवा भावना के साथ जारी रखा जाएगा।

अगर आप भी ऋषिकेश निवासी हैं और अपने घर में सैनिटाइजेशन करवाना चाहते हैं तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 7895615164 और 9897061322

इस मुहिम में उमंग देवरानी, ज्ञान रावत और राकेश कठैत आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगुमानीवाला में 80 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका, अब अगले शुक्रवार का इंतजार
Next articleटोल प्लाजा करो निरस्त, नहीं तो 3 जून से होगा उग्र आंदोलन- ग्राम प्रधान संगठन