देहरादून: उत्तराखंड में इस साल की तीर्थ यात्रा को कोरोना के चलतेे स्थगित कर दिया गया है। केवल मंदिरों के पुजारी ही मंदिरों में पूजा कर पाएंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम पर हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया है।
बता दें कि कोविड संक्रमण के चलते तीर्थ यात्रा प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अब उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय ले लिया है।
उत्तराखंड सरकार द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक चार धाम यात्रा को रद्द किया गया है। वहीं कपाट अपने समय से खुलेंगे। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में स्थित मंदिरों के पुरोहितों को ही अनुष्ठान और पूजा करने की अनुमति रहेगी।
हालांकि यह फैसला संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है। लेकिन तीर्थ यात्रा स्थगित होने से यात्रा से जुड़े तीर्थ पुरोहित, व्यवसायी, वाहन चालक आदि कई लोग प्रभावित होने वाले हैं।
इन तारीखों को खुलने थे कपाट
बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस साल 18 मई को खुलने थे।
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को भक्तों के लिए खोले जाने थे।
वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया 14 मई को खुलने थे।