VIDEO: बादल फटने से देवप्रयाग में पानी का तांडव, देखते ही देखते गंगा में समाया आईटीआई

Advertisement

टिहरी: देवप्रयाग में बादल फटने से अफरा तफरी मच गई है. देवप्रयाग स्थित एकलौता आईटीआई भी पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं यहां शांति बाजार में घरों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है. आईटीआई बहने की वीडियो कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार देवप्रयाग में दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फट गया. जिस कारण देवप्रयाग स्थित शांति गदेरे में पानी के तेज बहाव ने तांडव मचा दिया. इस दौरान यहां स्थित एकमात्र आईटीआई पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं आस-पास मौजूद दुकानें भी पानी की चपेट में आकर गंगा में समा गई.

बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में कैन्तुरा स्वीट शॉप, अस्वाल ज्वेलर्स, कंट्रोल की दुकान, फर्नीचर की दुकान व पूजन सामग्री की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

देवप्रयाग पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया गया है.

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है. साथ ही श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है. वर्तमान में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleVIDEO: विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ फूटा ऋषिकेश की जनता का गुस्सा, हाय-हाय और मुर्दाबाद के लगे नारे
Next articleअपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों की सहायता से बड़ा कोई धर्म नहीं: बद्री प्रसाद भट्ट