सीएम धामी हुए रूठे हरक सिंह को मानाने में कामयाब

Advertisement

देहरादून: गत शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में हरक सिंह के नाराज होने, बैठक छोड़ चले जाने से उपजे विवाद में हरक सिंह की जीत हुई है। हरक सिंह चाहते थे कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज से संबंधित शासनादेश जारी कर धनराशि स्वीकृत की जाए।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के बैठक छोड़ चले जाने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर देहरादून से दिल्ली तक बवाल मच गया। भाजपा सूत्रों के अनुसार स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह से बात की व उन्हें कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए ₹5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने की जानकारी दी। वहीं शीघ्र शासनादेश जारी करने की बात कही। भाजपा सूत्रों के अनुसार हरक सिंह को मना लिया गया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी गठन के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी
Next articleओमीक्रॉन वेरिएंट से बचाव को लेकर सीएम ने दिए अहंम निर्देश