आग की चपेट में आया स्कूल, सामान जलकर खाक, देखें वीडियो

Advertisement

चमोली: गैरसैंण स्थित एक प्राथमिक विद्यालय आसपास जंगलों में लगी आग की चपेट में आ गया. जिस कारण स्कूल के भीतर का सामान बुरी तरह से जलकर खाक हो गया.

जानकारी के अनुसार गैरसैण ब्लॉक के झुमाखेत क्षेत्र के जंगलों में आग लगी हुई थी. यह आग धीरे-धीरे गांव के प्राइमरी स्कूल की तरफ बढ़ गई. आग की चपेट में आने  से स्कूल के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद ग्रामीणों में मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र के जंगलों में आग लगी हुई थी. जिसकी चपेट में स्कूल भी आ गया. लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकश्मीर से छुट्टी लेकर देहरादून पहुंचा जवान हुआ लापता, फौज और परिवार दोनों परेशान
Next articleकार्य बहिष्कार पर उतरे प्रदेश के 22 हजार उपनल कर्मचारी