राज्यपाल ने नियुक्त किया बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर

Advertisement

देहरादून : उतराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। वहीं अब प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद उत्तराखंड की नई विधानसभा का गठन हो जाएगा।

उत्तराखंडI विस चुनाव के परिणाम दस मार्च को आने के बाद भाजपा बहुमत के साथ जीत हासिल की । जिसके बाद भाजपा सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई। वहीं होली के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा है। भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी के बाद जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर जारी है तो वहीं नई कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

Previous articleकार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों के साथ मनाया लोकपर्व फूलदेई
Next articleउम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने पर मायावती ने व्यक्त की चिंता