योगी को हार के बाद कुटिया बनाने के लिए उत्तराखंड में जमीन दे दूंगा: हरीश रावत

Advertisement

देहरादून: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रचार में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। जहाँ उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हार के बाद उन्हें कुटिया बनाने के लिए उत्तराखंड में जमीन दे देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तराखंड में बीजेपी की हार होगी।

चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही सीएम पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। उन्होंने सीएम योगी पर कटाक्ष किया और यूपी में बीजेपी की हार का दावा भी किया । हरीश रावत ने कहा, ”बीजेपी को उत्तराखंड से भगा दिया गया है। हम सीएम योगी को (यूपी में चुनाव हारने के बाद) उत्तराखंड में कुटिया बनाने के लिए जगह दे देंगे।” गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ का जन्म अविभाजित यूपी के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था, जो अब उत्तराखंड में है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleधर्मनगरी हरिद्वार में श्रावण मास जैसा नजारा, हर तरफ बम-बम की गूंज
Next articleहाथी ने पेट्रोल पंप में घुसकर सूंड से तोड़ी दीवार