ऋषिकेश: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शिव भक्ति देखने लायक थी। महाशिवरात्रि के दिन वीरभद्र महादेव मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंची।
महाशिवरात्रि की रात से ही भक्तों का वीरभद्र मंदिर में आना शुरू हो गया था। रात करीब 12 से 1 बजे तक वीरभद्र महादेव का श्रृंगार किया गया। जिसके बाद बाबा की भस्म आरती की गई। आरती के बाद से ही वीरभद्र महादेव का उनके भक्तों ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया।

जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त रात से ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।

इसी बीच भद्रकाली की डोली भी महादेव दरबार में पहुंची। भक्तों ने महादेव के साथ-साथ मां काली का भी आशीर्वाद लिया।

इस दौरान वीरभद्र में हर साल की तरह भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में हर उम्र के लोग पहुंचे।

इस दौरान शिव भक्तों ने भांग की ठंडाई का भी लुफ्त उठाया। इस माहौल में जगह-जगह भोले के भक्त हर हर महादेव और जय महाकाल का उद्घोष करते दिखे। जिसने पूरे मंदिर परिसर और मेले को भक्ति मय बना दिया।

सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने मेले को व्यवस्थित रखने के लिए आइटीबीपी और पुलिस बल तैनात किया हुआ था। जिनकी वजह से पूरा मेला शांति के साथ संपन्न हुआ।