ऋषिकेश: शहर कोतवाली से ऋषिकेश कोतवाली आए इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह नेगी ने गुरुवार को ऋषिकेश कोतवाल का पद संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में गलत काम कर रहे लोगों को खाकी का खौफ करवाया जाएगा।
अपने पहले दिन उन्होंने सभी चौकी इंचार्जों और पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर शहर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में ट्रैफिक और अवैध शराब एक बड़ी चुनौती है। इन्हीं को प्राथमिकता पर रखते हुए, इन समस्याओं से यहां की जनता को राहत दिलाई जाएगी।
यह रहा बैकग्राउंड
उत्तरप्रदेश से नौकरी शुरू करते हुए वे 2006 में उत्तराखंड आए। जिसके बाद उन्होंने रानीपोखरी कोतवाली,राजपुर कोतवाली के साथ साथ रायपुर, पथरी आदि जगहों में अपनी सेवाएं दी। प्रमोशन के बाद वे विजिलेंस में गये। उसके बाद लगभग पौने तीन साल वे देहरादून में शहर कोतवाल के पद पर रहे। वहीं अब ऋषिकेश कोतवाली की जिम्मेदारी उन्हें मिली है।
उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस के प्रति लोगों की आस्था बनी रहे। साथ ही लॉ एडं ऑडर को भी हर हाल में बनाया रखा जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने खाकी का खौफ रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में बदमाशों और असमाजिक तत्वों में खाकी का खौफ होना चाहिए, जो जरूर रहेगा। लेकिन जनता के लिए पुलिस की परिधी में जो भी कल्याणकारी काम होगा, वह किया जाएगा।