नाइट कर्फ्यू के बाद सुनसान दिखी तीर्थ नगरी, गंगा आरती में भी हुआ परिवर्तन

Advertisement

ऋषिकेश: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इस समय पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। जिसका असर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी रात 9 बजे के बाद दिखा। कभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से गुलज़ार रहने वाली ऋषिकेश की सड़कें और त्रिवेणी घाट नाइट कर्फ्यू के बाद सुनसान रहा।

सोमवार रात 9 बजे के बाद शहर की सभी दुकानें बंद कर दी गई। रात 9 के बाद ऋषिकेश पुलिस भी गश्त पर निकली। इसके बाद शहर में खुली हुई कुछ दुकानों को चेतावनी देते हुए बंद करवाया गया। इसके साथ ही कर्फ्यू के दौरान चलने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई।

वर्तमान में कोरोना की भंयकर स्थिति को देखते हुए गंगा सभा रजि. द्वारा त्रिवेणी घाट पर माँ गंगा की संध्या कालीन आरती का स्वरूप भी बदल दिया गया है।

गंगा सभा के धीरेन्द्र जोशी (महामंत्री) और राहुल शर्मा ( कार्यकारी अध्यक्ष) द्वारा कहा गया कि अब 16 पंडितों के स्थान पर मात्र 5 पंडितों द्वारा आरती व्यवस्था सम्पन्न कराई जाएगी। वहीं फूल, प्रसाद, चन्दन, टीका आदि फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

श्रद्धालुओं के लिए बिछायत ( बैठने की व्यवस्था) भी अभी नहीं की जाएगी। बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए संचालित ई रिक्शा व्यवस्था भी अगले आदेश तक रद्द रहेगी।

पुलिस के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति रात्रि कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से घूमता हुआ पाए जाएगा तो उसके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाएगी। वहीं रात्रि कर्फ्यू में खुली दुकानों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleयुवाओं में लोकप्रिय रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने थामा आप का हाथ, होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा !
Next articleबड़ा फैसला: उत्तराखंड में अब दोपहर 2 बजे तक बंद हो जाएंगी सभी दुकानें, शाम 7 बजे से कर्फ्यू