ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में टीकाकरण का अभियान लगातार जारी है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण अभियान को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी राहुल सक्सेना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक करीब 20 हजार मंगल टीका लोगों को लगा चुके हैं।
16 जनवरी 2021 से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ था। जिसके बाद से लेकर 24 मई 2021 तक कुल 26, 654 टीके लोगों को लग चुके हैं। इनमें से लगभग 20 हजार टीके सरकारी अस्पताल और राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात राहुल सक्सेना द्वारा लगाए गए हैं। जो अपने आप में एक बड़ा नंबर है।

हालांकि राहुल सक्सेना इस कोविड काल में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। लेकिन ऐसे समय में स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बनाए रखने के लिए उनके कार्य को जनता के सामने लाना हमारा काम है।
अपना अनुभव साझा करते हुए नर्सिंग ऑफिसर राहुल बताते हैं कि इतने टीके लगाने के बाद अब तक किसी पर भी टीकाकरण का प्रतिकूल प्रभाव उन्होंने नहीं देखा। वे कहते हैं कि शुरुआत में लोग टीका लगाने से डर रहे थे। लेकिन समय के साथ-साथ लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्सुकता बढ़ी है और अब जनता अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए केंद्र पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि वे 18 साल से लेकर 105 साल के बुजुर्ग तक को इस दौरान टीका लगा चुके हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहते हैं कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना हो सकता है इसलिए मास्क और एक दूसरे से 2 गज की दूरी टीकाकरण के बाद भी बनाए रखें।