अगर आपको भी हैं यह लक्षण तो डरिए नहीं, जल्द करवाएं कोरोना टेस्ट, देखें VIDEO

Advertisement

ऋषिकेश: कोरोना के इस संकट काल में यदि आप थोड़ा सा भी असहज या बीमार महसूस कर रहे हैं तो तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाइए। इससे आप खुद को, अपने परिवार को और अपने समाज को बचा पाएंगे। इस बीमारी को डरने से नहीं बल्कि लड़ने से ही हराया जा सकता है।

यह लक्षण हैं तो करवा दें कोरोना टेस्ट

  • खांसी और बुखार के साथ सांस में तकलीफ कोरोना वायरस संक्रमित होने का एक मजबूत संकेत है.
  • बुखार का लगातार आना और पेरासिटामोल लेने के बाद भी ठीक ना होना।
  • बदन टूटना या फिर चक्कर आना।
  • सर्दी और जुकाम होने पर भी अक्सर इंसान की नाक काम करना बंद कर देती है. लेकिन अगर सूखी खांसी और बुखार के साथ आपके सूंघने की शक्ति भी प्रभावित हो रही है तो ये कोरोना वायरस का वॉर्निंग साइन है.

कोविड टेस्ट ऋषिकेश सरकारी अस्पताल और ऋषिकेश एम्स में करवाया जा रहा है। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी टेस्ट हो रहे हैं। कहीं भी टेस्ट कराया जा सकता है।

क्या होगा टेस्ट पॉजिटिव आया तो?

इस बाबत ऋषिकेश के सरकारी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज ने भी लोगों से कोविड टेस्ट करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट से आप घबराइए नहीं बल्कि इसका सामना कीजिए। इस महामारी का सामना करने से ही इस महामारी को हराया जा सकता है।

डॉ. विजयेश भारद्वाज, सीएमएस, ऋषिकेश ने कहा कि अगर आपका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया कि 96 प्रतिशत मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं होती है। उनको घर में ही आइसोलेशन किट देकर आइसोलेट किया जा रहा है। जिसके बाद ही मरीज ठीक हो रहे हैं।

उन्होंने लोगों से इस महामारी के समय अपना मनोबल बनाए रखने का निवेदन किया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेखें Video: गंगा किनारे स्थित एक कैफे जलकर हुआ राख, मालिक ने लगाया षड्यंत्र का आरोप
Next articleदेहरादून: समय में फिर हुआ बदलाव, अब जल्दी बंद होंगी दुकानें, जानें समय