फैसला: खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री

Advertisement

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें नया नेता चुना गया। धामी ऊधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से विधायक हैं। वह दूसरी बार विधायक बने हैं।

बताया जा रहा है कि आज ही पुष्कर सिंह धामी शपथ ले सकते हैं. इसके लिए राजभवन में तैयारियां भी चल रही हैं।

छात्र नेता के तौर पर बनाई पहचान

पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ जिले के एक छोटे से गांव में पैदा हुए और उनके पिता एक पूर्व सैनिक हैं. फिलहाल धामी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट से विधायक हैं. वो नेपाल सीमा से सटी इस सीमांत सीट से लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले धामी छात्र नेता के तौर पर काफी सालों तक एबीवीपी में काम कर चुके हैं. इस दौरान वो छात्र संगठन के कई अहम पदों पर रहे. पुष्कर सिंह धामी इसके बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.

क्यों चुने गए मुख्यमंत्री?

पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुनने की सबसे बड़ी वजह है कि उनकी युवाओं में काफी अच्छी पकड़ है. क्योंकि उन्होंने युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर लगातार आवाज उठाई है और आंदोलन किए हैं. साथ ही धामी पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के काफी करीबी माने जाते हैं. इतना ही नहीं वो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल से सांसद अजय भट्ट के भी करीबी हैं. इसके अलावा आरएसएस के साथ भी धामी ने कुछ सालों तक काम किया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में समाप्त हुई तीरथ यात्रा, आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री
Next articleनए मुख्यमंत्री पर विपक्ष ने BJP को लिया आड़े हाथ, जानिए क्या बोले ऋषिकेश के दिग्गज