श्यामपुर फाटक के पास अतिक्रमण को तोड़ने पहुंचा रेल प्रशासन, खतरे में 150 लोगों की छत

ऋषिकेश: शुक्रवार सुबह रेलवे प्रशासन की टीम श्यामपुर फाटक किनारे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौजूद रही। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के बाद रेलवे अधिकारियों ने एक हफ्ते में जगह खाली करने की मोहलत दे दी है। लेकिन कई लोग यहां से ना हटने की जिद पर डटे हुए हैं।

शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे रेलवे प्रशासन के अधिकारी रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने रेलवे पुलिस फोर्स औऱ स्थानीय पुलिस के साथ श्यामपुर फाटक पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा जेसीबी से रेलवे की जमीन पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकन वहां रह रहे लोग लगातार अधिकारियों से उन्हें बेघर ना करने की गुहार लगाते रहे। वहीं कुछ लोग जेसीबी के आगे आकर अपने घरों को बचाने में भी लग गये। इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।

मौके पर मौजूद रहा भारी पुलिस बल

वहीं इस कार्रवाई की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्राम प्रधान विजयपाल जेठूरी और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान इन्होंने रेलवे अधिकारियों से लोगों को एक हफ्ते की मोहलत देने की गुजारिश की। जिसे मानते हुए रेलवे अधिकारियों ने सभी लोगों से एक हफ्ते में अतिक्रमण तोड़ने को लेकर दस्तखत ले लिये हैं। बता दें कि श्यामपुर फाटक के पास करीब डेढ़ सौ लोग कच्चा निर्माण कर रह रहे हैं।

कोरोना काल में कहां जाएंगे हम

रजनी देवी, पीड़ित 

हम पिछले तीन पीढ़ियों से यहीं रह रहे हैं। हमारे साथ हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस कोरोना काल में ना हमारे पास रोजगार है और ना पैसे। ऐसे में अगर हमें रेल प्रशासन द्वारा यहां से हटाया जाता है तो हम कहा जाएंगे। जहां खाने के लाले हों, वहां कमरे का किराया कहां से दिया जाएगा। हम अपने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते हैं कि वे हमें बेघर होने से बचाएं।

इस कोरोना काल में रेल विभाग द्वारा इस तरह की कारर्वाई निंदनीय है। हम लोग यहां करीब 15 परिवार रहते हैं, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग औऱ जवान लड़कियां शामिल हैं। अगर एक हफ्ते बाद हमारे कच्चे घऱों में जेसीबी चला दी जाएगी तो हम कहां जाएंगे। हमारी मांग है कि ग्राम पंचायत की जमीन में हमारी व्यवस्था की जाए। 

एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने के लिए दस्तखत करवाते रेलवे अधिकारी

रेलवे से एक हफ्ते का किया गया आग्रह

विजयपाल जेठूरी, स्थानीय ग्राम प्रधान

श्यामपुर फाटक के पास पिछले कई सालों से रेलवे की जमीन में अतिक्रमण हो रखा है। जिसे हटाने के लिए रेल विभाग की टीम आज जेसीबी के साथ पहुंची थी। लेकिन मेरे द्वारा रेल विभाग से विनती कर एक हफ्ते का समय ले लिया गया है। ग्राम पंचायत की जमीन में इन लोगों की व्यवस्था करने में काफी समय लगेगा। फिलहाल इन लोगों को यहां से दूसरी जगह अपनी व्यवस्था करनी होगी।

एक हफ्ते बाद जबरदस्ती हटाया जाएगा अतिक्रमण- गिरीश चंद, सहायक अभियंता, उत्तर रेलवे, हरिद्वार

समय- समय पर रेलवे अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाता रहता है। इस क्रम में श्यामपुर फाटक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है, जो ऋषिकेश तक चलेगी। रेलवे कई बार इन लोगों को यहां से हटने के लिए नोटिस दे चुका है, लेकिन यह लोग यहां से नहीं हट रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर इन लोगों को एक हफ्ते का समय दिया गया है, अगर इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो जेसीबी के जरिए इसे जबरदस्ती हटा दिया जाएगा।

Previous articleचेतावनी: ऋषिकेश में बढ़ा गंगा का जलस्तर , प्रशासन अलर्ट
Next articleहादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बनी आग का गोला