राकेश टिकैत करेंगे स्वामी शिवानंद का समर्थन

Advertisement

देहरादून: मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद का गंगा एवं उसकी सहायक नदियों से खनन के विरोध में अनशन जारी है। स्वामी शिवानंद बीते 17 दिनों से सिर्फ तीन गिलास जल ग्रहण कर रहे हैं। स्वामी शिवानंद ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से गंगा में खनन करने के लिए जो नीतियां बनाई जा रही हैं, उनमें पर्यावरण और गंगा रक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। केवल खनन करने के लिए ही नीतियां बनाई जा रही हैं। यही कारण है कि अब गंगा से एक किलोमीटर के दायरे में भी स्टोन क्रशर लगाने को अनुमति दे दी गई है। जबकि पहले गंगा के पांच किलोमीटर के दायरे में स्टोन क्रशर नहीं लगाए जा सकते थेI साथ ही भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत स्वामी शिवानंद के समर्थन में आज मातृ सदन आएंगे।

Previous articleराकेश टिकैत करेंगे स्वामी शिवानंद का समर्थन
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला को किया बहाल