जीत गए जीना: सल्ट उपचुनाव में खिला कमल, इतने वोट से पीछे रह गई ‘गांव की चेली’

Advertisement

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बना अल्मोड़ा- सल्ट उपचुनाव का परिणाम आखिरकार घोषित हो गया है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को करीब 4697 मतों से शिकस्त दे दी है.

सल्ट विधानसभा सीट के 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. जो दोपहर करीब 5 बजे तक चली. शुरू से ही बीजेपी के महेश जीना बढ़त बनाकर चल रहे थे. 11वीं चरण की मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए. जिसमें बीजेपी के महेश जीना को 21, 874 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की गंगा पंचौली को 17, 177 लोगों ने वोट दिया. वहीं तीसरे स्थान पर अन्य उम्मीदवारों से आगे नोटा रहा, 721 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया.

बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन हो हो गया था. जिसके बाद सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया. वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को वापस मौका देते हुए चुनाव मैदान में उतारा था. 

बीजेपी के लिए थी परीक्षा

हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद तीरथ सिंह और नए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए यह पहली परीक्षा मानी जा रही थी. जिसके चलते पार्टी ने इस सीट को अपने पास बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा दिया था.

हरीश रावत को लगा झटका

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ प्रचार किया. गंगा पंचोली के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत की भी साख सल्ट के नतीजों के साथ जुड़ी हुई बताई जा रही थी. पंचोली को इस सीट से खड़ा करने के लिये हरीश रावत की बड़ी भूमिका थी. 

चुनाव में भाजपा ने पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के नाम पर ‘सहानुभूति’ कार्ड खेला। वहीं कांग्रेस ने ‘गांव की चेली (गांव की बेटी)का नारा दिया था।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleVIDEO: उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित, बताया क्या-क्या कर रही है सरकार
Next articleउत्तराखंड: उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में फटा बादल, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश