ऋषिकेश विधायक का पुतला फूंकने से नाराज हुए संजीव चौहान, छोड़ा सर्वदलीय संघर्ष समिति का दामन

Advertisement

ऋषिकेश: टोल प्लाजा के विरोध मे ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंकने को लेकर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। श्यामपुर गुमानीवाला के जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने पुतला फूंकने के कारण सर्वदलीय संघर्ष समिति का दामन छोड़ दिया है।

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान का कहना है कि वह शुरू से ही नेपाली फार्म में बने टोल प्लाजा के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, और आगे भी बुलंद करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता की समस्या को देखते हुए टोल प्लाजा के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। जिसके लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया गया था। लेकिन समिति द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का पुतला फूंका गया, जिसका वे विरोध करते हैं।

संजीव चौहान ने कहा कि विरोध टोल प्लाजा का है, ऐसे में पुतला फूंकना और अभद्र भाषा का प्रयोग करना बिल्कुल भी सही नहीं है। इसके चलते अब वे आगे से सर्वदलीय संघर्ष समिति का हिस्सा नहीं बनेंगे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleटोल प्लाजा: उग्र हुई सर्वदलीय संघर्ष समिति, ऋषिकेश विधायक का 14 फुट का पुतला फूंका
Next articleघर में निकला 8 फुट लंबा सांप, देखिए रेस्क्यू का पूरा VIDEO