संजीवनी संगठन ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड सिविल सर्विसेज ऑफीसर्स वाइव्स एसोसिएशन जिसे संजीवनी के नाम से जाना जाता है ने ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के लिए एक अभियान आयोजित करने का फैसला किया है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया है।

संजीवनी के सदस्यों ने बताया कि सर्दियां चरम पर है और पारा गिर रहा है। इस कार्यक्रम के चलते गुरुवार को देहरादून में वरिष्ठ अधिकारियों की पत्नियों ने बीती देर रात शहर का चक्कर लगाकर जरूरतमंदों को कंबल बांटे। पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा तथा अन्य जिलों में जिलाधिकारी की पत्नियों ने अपने-अपने जिलों में यह अभियान चलाया। संजीवनी समाज के लिए हरसंभव योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। बताया कि समाज के वंचित वर्ग की सेवा करने के लिए संजीवनी प्रतिबद्ध है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleक्षैतिज आरक्षण की माँग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का चौथे दिन भी उपवास जारी
Next articleउत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य, इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाएगा : प्रधानमंत्री मोदी