घर में निकला 8 फुट लंबा सांप, देखिए रेस्क्यू का पूरा VIDEO

Advertisement

ऋषिकेश: एक घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 8 फुट लंबा सांप घर में घुस गया। जिसके बाद सांप को रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम ने जिस तरीके से सांप को पकड़ा, वह काबिले तारीफ है।

वन कर्मी कमल सिंह राजपूत ने बताया कि सांप धामन प्रजाति का है, जो अक्सर शिकार की तलाश में घरों में घुस जाता है। वहीं बरसात के समय में सांप निकलने की सूचनाएं अधिक आती हैं।

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वीडियो में जिस तरीके से वन विभाग की टीम द्वारा सांप पकड़ा जा रहा है, वह उनकी ट्रेनिंग का नतीजा है।

वीडियो को देखकर कोई भी इस तरीके से सांप को पकड़ने का प्रयास ना करें। यह सांप और इंसान दोनों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी सांप दिखता है, तो तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दें।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश विधायक का पुतला फूंकने से नाराज हुए संजीव चौहान, छोड़ा सर्वदलीय संघर्ष समिति का दामन
Next articleऋषिकेश कोतवाल रितेश शाह का हुआ तबादला, 5 इंस्पेक्टर इधर से उधर