हड़ताली कनिष्ठ अभियंताओं ने दी, सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित दिवंगत सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि

Advertisement

देहरादून: लोक निर्माण विभाग के तहत संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंता लगातार पिछले 24 दिनों से अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

गुरुवार को हड़ताल के 24वें दिन सभी हड़ताली कनिष्ठ अभियंताओं ने पुर्व निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सभी दिवंगत सैन्य अधिकारियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। अभियंताओं ने उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा।

नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे अभियंताओं की पूर्व नियोजित रणनीति के तहत आज विधानसभा घेराव करने का कार्यक्रम था, जिसे कनिष्ठ अभियंताओं ने देश में हुई इस बड़ी सैन्य क्षति को देखते हुए स्थगित कर दिया है।

इससे पूर्व उन्होंने 5 दिसंबर को सचिवालय का घेराव किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने अभियंताओं से वार्ता कर उन्हें 2 दिन के भीतर सीएम से मुलाकात करने का समय देने का आश्वासन दिया था। परंतु इस पर अभियंताओं का कहना है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय से हताशा मिलने के बाद तमाम अभियंताओं में खासा रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि, वह अपनी मांगों को लेकर सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव कर, मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगे। वहीं अपने आंदोलन को और तेज करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसंयुक्त किसान मोर्चा ने किया आंदोलन समाप्ति का ऐलान
Next articleमुख्य सचिव ने किये विधानसभा चुनाव में व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी