ऋषिकेश: योग नगरी ऋषिकेश में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान योग साधकों को विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया जा रहा है।
इस अवसर पर देश-विदेश से यहां पहुंच रहे लोग योग सीखने के साथ-साथ टैरो कार्ड के माध्यम से अपना भविष्य भी जान रहे हैं। यहां टैरो कार्ड देख रही हैं नलिनी तनेजा, जो देहरादून से यहां पहुंची हैं। टैरो कार्ड को लेकर नलिनी ने कई सारी बातें बताई हैं।
उन्होंने टैरो कार्ड को लेकर लोगों में मौजूद अज्ञानता को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि टैरो कार्ड सामने वाले इंसान के अतीत और भविष्य को लेकर सटीक जानकारी देने में सक्षम है।
बता दें कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम लिमिटेड व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान यह आयोजन हो रहा है।
हमारा उत्तराखंड के पत्रकार मयंक ध्यानी ने टैरो कार्ड रीडर नलिनी तनेजा से बात की, इस बातचीत को वीडियो को माध्यम से आपके साथ साझा किया जा रहा है।