डॉक्टर और फार्मेसिस्ट से मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून : गुरुवार को राजकीय जिला अस्पताल के कोरोनेशन विंग में मरीज़ की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गयी थीI जिसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और फार्मेसिस्ट के साथ मारपीट की। जिस कारण शुक्रवार को डॉक्टर और फार्मेसिस्ट हड़ताल पर चले गए थेI मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आज डॉक्टरों की बैठक हुई। बैठक में आज दाेपहर 12 बजे से कोरोनेशन अस्पताल में ओपीडी कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया गया। वहीं इस मामले के चलते सोमवार शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी की चेतावनी दी गई  जिसमे कहा गया कि अगर सोमवार शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार से जिले भर के सरकारी अस्पतालों में सेवाओं का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय, श्रीनगर गढ़वाल में इस घटना के विरोध में आज काली पट्टी बांध कर शांति पूर्वक विरोध प्रकट किया गया था। 

जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने कि सुचना प्राप्त हुई। अब कोरोनेशन ओपीडी स्टाफ द्वारा किया जा रहा कार्य बहिष्कार वापस ले लिया गया है। अस्पताल के स्टाफ के वापस काम पर लौटने से मरीजों और उनके तिमारदारों ने राहत की सांस ली है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजपा के डैमेज कंट्रोल में सफल होने का किया दावा
Next articleजनसभाओं में अब 500 की जगह1000 लोग होंगे शामिल