पौड़ी: विकास का ढोल पीटने वाली उत्तराखंड सरकार से पहाड़ की बेटियां सड़क की गुहार लगा रही हैं. वीडियो के माध्यम से पहाड़ की स्कूली छात्राओं ने अपना दर्द बयां किया है. जो सोशल मीडिया में इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
छात्राएं कहती हैं कि उनके स्कूल वापस से खुल चुके हैं, लेकिन अब तक उनके गांव में सड़क नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हमसे बड़े-बड़े वादे कर रही है. साथ ही बेटी पढ़ा- बेटी बचाओ जैसे नारे भी दे रही हैं. बावजूद इसके बेटियों की सुध नहीं ली जा रही है.वे कहती हैं कि हमारे उत्तराखंड में गरीब परिवार के बच्चों में बहुत टैलेंट होता है, वह कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन सरकार ऐसे बच्चों की किसी भी तरह से कोई मदद नहीं कर रही है.
इसके बाद भावुक होकर वे कहती हैं कि सरकार की वजह से ही वे स्कूल के बैग की जगह पीठ पर राशन उठाने को मजबूर हैं. उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनकी बात को सुनें और जल्दी से जल्दी उनके गांव तक सड़कें पहुंचाए.