टोल प्लाजा करो निरस्त, नहीं तो 3 जून से होगा उग्र आंदोलन- ग्राम प्रधान संगठन

Advertisement

ऋषिकेश: नेपालीफार्म में बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में पांचवे दिन भी जनप्रतिनिधियों का धरना जारी रहा। जिसमें लगातार इस टोल प्लाजा को निरस्त करने की मांग की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक बोझ से बचाया जा सके। वहीं अब ग्राम प्रधान संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर तीन जून से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दे दी है।

ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी विजयपाल जेठूडी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें उन्हें तीन जून तक का अल्टिमेटम दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी टोल प्लाजा पर रोक नहीं लगाई जाएगी तो फिर प्रधान संगठन जनता के साथ मिलकर इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।

इससे पहले संगठन द्वारा हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र दिया जा चुका है। जिसमें इस टोल प्लाजा को निरस्त करने की गुहार लगाई जा चुकी है।

टोल प्लाजा के कैंसिलेशन तक जारी रहेगा धरना

पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि यहां के सांसद और विधायक को इस टोल प्लाजा के लिए विरोध जताना चाहिए था, जिसमें वे नकारा साबित हुए हैं। स्थानीय विधायक को मुख्यमंत्री से मिलने के बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलना चाहिए औऱ यहां की जनता की समस्या से अवगत करवाना चाहिए था।

टोल टैक्स को 20 -20 किमी पर लगाना जनता के साथ अत्याचार है। जब तक इस टोल प्लाजा के लिए कैंसिलेशन ऑडर नहीं आएगा, तब तक हम लोग किसी भी आश्वासन पर नहीं मानेंगे और धऱना जारी रखेंगे। जो नकारा होगा, उसका विरोध होगा और जो सक्रिय होगा उसका लोग स्वागत करेंगे।

बता दें कि इस धरने को 16 ग्राम प्रधान,40 क्षेत्र पंचायत सदस्य, ऋषिकेश कॉग्रेस,गढ़वाल महासभा औऱ ब्लॉक प्रमुख डोईवाला का समर्थन प्राप्त है। जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा जा रहा है नियमनुसार 60 किमी के बीच में दूसरा टोल प्लाजा स्थापित नहीं किया जा सकता, लेकिन यहां तो 21 किमी की दूरी पर ही टोल प्लाजा बनाया जा रही है, जो नियमों का उल्लंघन है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनेक कार्य: संक्रमित मरीजों के घरों में जा रही है आप, 10 दिनों में 100 घरों में दी दस्तक
Next articleखुशखबरी: लंबे इंतजार के बाद ऋषिकेश अस्पताल में लगे 5 वेंटिलेटर, मेयर ने सांसद को कहा शुक्रिया