ग्रामीणों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार. कहा रोड़ नहीं तो वोट नहीं

Advertisement

कर्णप्रयाग: ग्राम पंचायत गनोली, थांगवाड,एवम डोंठला के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ग्रामपंचयतों के 8 गांवों में 2006 से मिली स्वीकृति के बावजूद आज तक सड़क नहीं पहुंची है ।

जिला पंचायत सदस्य के समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं, इस दौरान उन्होंने विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बांटोली दिनेश रावत,आईटी सैल के जिलाध्यक्ष मनोज रावत ,दर्शन कठैत, यशबीर कठैत, सुरेंद्र कठैत, रघुनाथ पुंडीर, लज्जो देवी सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहेI

Previous articleस्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर राज्य में दो दिन का राजकीय शोक
Next articleअक्षय कुमार होंगे उत्तराखंड के नए ब्रांड एम्बेसडर