श्री रामलीला समिति ज्वालापुर द्वारा किया जा रहा श्री रामचरितमानस नवाहन परायण एवं श्री रामकथा का आयोजन

Advertisement

श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर द्वारा आयोजित “श्री रामचरितमानस नवाहन परायण एवं श्री रामकथा” के द्वितीय दिन व्यास पीठ पर सुशोभित परम पूज्य कथा वाचक वासुदेव दास जी महाराज ने अपनी ओजस्वी अमृत वाणी से श्री रामकथा का भक्तों का श्रवण कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे देवकीनंदन पुरोहित(सांसद प्रतिनिधि,रानीपुर भेल) आशुतोष चक्रपाणि (पार्षद, नगर निगम,हरिद्वार)ने कथाव्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।

Previous articleउत्तराखंड में BJP नेताओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तोहफा, 20 नेताओं को सौंपा दायित्व
Next articleराज्य के श्रमिकों का हित सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में:मुख्यमंत्री