Advertisement
उत्तराखंड की धामी सरकार ने सूबे में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले कई बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें 33 IAS और 24 PCS शामिल हैं. देर रात संयुक्त सचिव कार्मिक राजेंद्र सिंह पतियाल ने यह आदेश जारी किया.
सरकार ने बृहस्पतिवार की देर रात नौकरशाही में बड़े फेरबदल कर दिए। चार जिलों के जिलाधिकारियों समेत 33 आईएएस, एक सचिवालय सेवा और 24 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। साथ ही धामी सरकार ने चार जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए. पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान का तबादला कर दिया गया, स्वाति भदौरिया को नया डीएम बनाया गया है. वहीं ऋषिकेश के मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया है और उनकी जगह ऋषिकेश में गोपाल राम बिनवाल को नगर आयुक्त की ज़िम्मेदारी सौंपी है.
देखें पूरी लिस्ट





