उत्तराखंड के मेधावी छात्रों ने की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात, जानिए, योगी ने बच्चों को क्या दी सलाह

Advertisement

उत्तराखंड: देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्रों का दल भारत दर्शन के लिए निकला है. भारत दर्शन यात्रा के पहले दिन छात्रों का ये दल यूपी की राजधानी लखनऊं पहुंचा. पहले दिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की. इस दौरान बच्चों का नेतृत्व खुद देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने किया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बच्चों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ के मिलकर सभी छात्र काफी खुश दिखाई दिये.

सीएम योगी की बच्चों के साथ मुलाकात

लखनऊ पहुंचते ही विधायक विनोद कंडारी बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. जहां योगी आदित्यनाथ ने सभी छात्रों को अपने कार्यालय का भ्रमण करवाया.

उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों एवं 16 शिक्षकों के इस दल का नेतृत्व देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी ने किया.

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को लखनऊ में प्राणि उद्यान एवं विधान भवन देखने तथा मेट्रो रेल सेवा का अनुभव प्राप्त करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल आधुनिक परिवहन का महत्वपूर्ण साधन है. इससे उन सभी को परिचित होना चाहिए.

उन्होंने विद्यार्थियों को अयोध्या भ्रमण के दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी के दर्शन करने के लिए कहा.

इसके बाद सभी बच्चों ने यूपी विधानसभा में भी समय बिताया. 19 दिसम्बर के ये सभी बच्चे आईआईटी कानपुर और अयोध्या जाएंगे. जहां ये राममंदिर के दर्शन करेंगे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous article
Next articleऋषिकेश: अटल निर्मल पुरस्कार मिलने के बाद स्वच्छता कर्मचारियों में उत्साह, मेयर को दिया श्रेय