ऋषिकेश PG कॉलेज ELECTION: NSUI ने घोषित किया अपना अध्यक्ष प्रत्याशी, लेकिन डगर में अपने ही दे सकते हैं चुनौती

Advertisement

ऋषिकेश: आगामी 7 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के चलते कॉलेज में गहमागहमी तेज हो गई है. एबीवीपी और एनएसयूआई एवं अन्य दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लेकिन सबसे बड़ी खबर है कि ऋषिकेश पीजी कॉलेज के लिए एनएसयूआई ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार आज शाम या कल तक एबीवीपी भी अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को सामने ला सकती है.

बता दें कि आज मंगलवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी द्वारा ऋषिकेश पीजी कॉलेज के लिए रोहित नेगी का नाम अध्यक्ष पद हेतु सामने लाया गया है. वहीं यश गर्ग को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में घोषित कर दिया गया है. बता दें कि रोहित नेगी कॉलेज में एमकॉम के छात्र हैं.

हालांकि एक रोज पहले सोमवार के दिन एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे. जिसमें उनकी मांग थी कि कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता को ही टिकट देना चाहिए. हिमांशु जाटव को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाने को लेकर मांग की जा रही थी. लेकिन आज रोहित नेगी को अध्यक्ष पद का दावेदार बना दिया गया. जिसके बाद अब देखना होगा कि क्या एनएसयूआई मिलकर अपने प्रत्याशी को जिताने में कामयाब रहेगी या फिर आपसी फूट के चलते एनएसयूआई को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleधूमधाम से मनाया गया शिव शक्ति मंदिर का स्थापना दिवस, कीर्तन के बाद हुआ भंडारा
Next articleवन मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया 292 युवाओं को वन दारोगा की नियुक्ति तोहफा, तीर्थनगरी के आयुष तिवारी सहित कई युवाओं ने जताया धन्यवाद