छात्रसंघ समारोह में अध्यक्ष को नहीं दिया निमंत्रण, नाराज़ होकर साक्षी तिवारी ने उठाया ये कदम

Advertisement

ऋषिकेश: श्री देव सुमन महाविद्यालय ऋषिकेश में 30 सितंबर के दिन छात्र संघ समारोह का समापन हो गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं ऋषिकेश विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में उनको निमंत्रण ना देने को लेकर अपने ही नेताओं से नाराजगी जाहिर की है.

हमारे संपादक मयंक ध्यानी से बात करते हुए अध्यक्ष साक्षी तिवारी ने बताया कि छात्रसंघ समारोह के आखिरी दिन कार्यक्रम में सभी कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिया गया. लेकिन, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की अध्यक्ष को इस समारोह में निमंत्रण नहीं दिया गया. जबकि वे खुद एनएसयूआई की टिकट से अध्यक्ष बनी है. जिसकी शिकायत उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से भी की है.

वहीं इस पर यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष सनी प्रजापति ने बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस द्वारा उनको निमंत्रण दिया गया था. कहा कि निमंत्रण पत्र में उनका भी नाम शामिल था.

इस घटना के बाद से यह बात अब सामने आ चुकी है कि ऋषिकेश में कांग्रेस और एनएसयूआई के बीच अब सब कुछ सही नहीं चल रहा है. देखना होगा कि पार्टी आला कमान इस मतभेद को कैसे दूर करती है. प्रतीत होता है कि मामला आपसी रंजिश का है. सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय के छात्र संघ समारोह में खानपुर विधायक उमेश कुमार को बुलाने को लेकर यह विवाद छिड़ा हुआ है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleस्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने महानिदेशक स्वास्थ्य और निदेशक कुमाऊँ मंडल-गढ़वाल मंडल को मिली जम्मेदारी
Next articleउत्तराखंड में आज भूकंप: उत्तरकाशी में 3.2 तीव्रता का भूकंप