हरिद्वार में मानस स्लीप कार्यक्रम का आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक

Advertisement

हरिद्वार: मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के अध्यक्षता में सोमवार को मानस स्लीप कार्यक्रम आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम AIIMS के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीन गुप्ता एवं डॉ अनिंदय दास के द्वारा आयोजित की गई थी. इसमें पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया.

कार्यशाला के दौरान डॉ प्रवीन गुप्ता द्वारा अनिंद्रा रोग, मानसिक तनाव आदि के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया.

उक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ सुनील राणा, मयंक रौतेला, रोहित यादव, अखिलेश जोशी और सिद्धांत मेहरा भी मोजूद थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: 5 बीजेपी पार्षदों सहित 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
Next articleदेहरादून में शर्मसार हुई ममता, सड़क पर मिली एक महीने की नवजात