नकल पर CM धामी का बड़ा वार, समूह ‘ग’ की परीक्षा के लिए अब नहीं देना पड़ेगा इंटरव्यू

Advertisement

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष्य में आभार रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में शत प्रतिशत पारदर्शिता लाने हेतु समूह ‘ग’ की सभी परीक्षाओं एवं तकनीकी व गैर तकनीकी पदों में साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी. हमारी सरकार यह भी निर्णय लेने जा रही है, उच्च पदों में जहां साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे- पीसीएस या अन्य उच्च पद वहां भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाय.

इसलिए इन सुझावों पर अमल करते हुए हमारी सरकार यह निर्णय भी लेने जा रही है कि साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा. अब किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं चलेगी.

सीएम धामी ने कहा कि इसके अतिरिक्त समय-समय पर ऐसी भी शिकायतें मिलती है कि साक्षात्कार में किसी को बहुत ज्यादा अंक दिये गये या किसी अभ्यर्थी को बहुत कम अंक दिये गये. इसके लिए हमारी सरकार के पास नौजवानों व विभिन्न संस्थाओं की तरफ से विभिन्न सुझाव आते रहे हैं कि साक्षात्कार के अकों को भी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ही अभ्यर्थी को दिये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखाई में पलटी शादी से लौट रही कार, दो की मौत, 10 की हालत गंभीर
Next articleVideo: स्थानीय युवाओं से मंत्री सुबोध उनियाल की अपील, कहा: योगा में करिए बेहतर भविष्य की तलाश