ऋषिकेश: देश में घरेलू व व्यवसायिक गैस सिलेंडरों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. इस बढ़ती कीमतों को लेकर आज प्रदेशाध्यक्ष कारण माहरा के आह्वान पर आज भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया. यह विरोध महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड. राकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया.
इस दौरान प्रदेश सचिव विमला रावत व मधु जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया है. उन्होने झूठ बोलकर जनता से वोट लिया व सरकार बनायी और जनता से ही किए गए वादों को दरकिनार करते हुए बेतहाशा महंगाई बढ़ाने का काम किया, जिसमें घरेलू सिलेंडर और व्यवसायिक सिलेंडरों के दामों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि करने का काम किया. इस कारण आज आम जनमानस अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है. सरकार की ये जन विरोधी नीति आम जनमानस के लिए बेहद कष्टकारी है विशेषकर इस कारण महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ने का काम किया है.
ऋषिकेश विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला एवं ब्लाक अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि जब यूपीए सरकार में एक रुपये गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते थे तो भाजपा के नेता व नेत्रियां सड़कों पर सिलेंडर लेकर घूमते थे व तत्कालीन प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजने तक का काम करते थे. आज इन लोगों को महंगाई क्यों नहीं दिखाई देती. यह जनता के साथ धोखा है, व छलावा करते है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्षद पुष्पा मिश्रा व सरोजिनी थालियाल ने कहा की आज पूरे प्रदेश के अंदर कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन करने का काम किया है. इसके साथ ही भाजपा सरकार से मांग की कि शीघ्र अतिशीघ्र गैस सिलेंडरों के दामों को वापस लें. नहीं तो कांग्रेसजन सदन से लेकर सड़कों पर सरकार का विरोध कर उग्र आंदोलन करेगी.
यूपीए सरकार को दिखाया आईना
इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी यूपीए सरकार के समय याद दिलाने का भी काम किया. उन्होंने कहा कि जब 450 रुपये का सिलेंडर होता था तो वह सड़कों पर हॉय तौबा मचाकर प्रदर्शन करने लगती थी. परंतु आज वह कहां गई. आज उनकी सरकार में सिलेंडर के दामों को 450 रुपये से बढ़ाकर लगभग 12 सौ रुपये पर ला दिया है. इस तरह के दोगले नेताओं को भी आमजन को चिन्हित करना पड़ेगा व आने वाले चुनावों में ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा.
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता
विरोध के दौरान पूर्व प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, मदन मोहन शर्मा, विनय सारस्वत, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्रा, विजयपाल रावत, देवी प्रसाद व्यास, पार्षद पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पवार, जगत नेगी, त्रिलोकी नाथ तिवारी, चंदन सिंह पवार, प्रदीप जैन, सहदेव राठौर, प्रदीप चन्द्रा, विमला रावत, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, सरोजनी थपलियाल, विकास खुराना, राजेंद्र कोठारी, रूकम पोखरियाल, हरि सिंह नेगी, एसपी पोसवाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे.