देहरादून: शहर के कई फूड प्रतिष्ठानों के मालिकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. होली पर खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आ गई हैं. इस दौरान विभाग की ओर से पूरे जिले से कुल 80 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 70 सैंपलों में गड़बड़ी पाई गई है. जिनपर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
होली के त्यौहार के चलते जिला खाद्य संरक्षा विभाग ने जिले के फूड प्रतिष्ठानों के सैंपलों को जांच के लिए भेजा था. जिनकी रिपोर्ट अब आ चुकी है. इन रिपोर्ट को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने कहा कि पूरे वित्तीय वर्ष की बात करें तो अलग-अलग रेंडम सैंपलिंग करके पूरे 300 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 150 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
होली में लिए गए 80 में से 70 सेंपलों में गड़बड़ी
होली में लिए गए सैंपलों को लेकर जिला खाद्य संरक्षा विभाग के अधिकारी पीसी जोशी ने कहा कि त्योहारों के चलते विभाग ने 80 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे थे. उनमें से 70 सैंपल में अनियमितताएं पाई गई है. जोशी ने कहा कि मावा पनीर इत्यादि के साथ इस बार शराब का भी सैंपल लिया गया था.
पीसी जोशी के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद जिन फूड प्रतिष्ठानों में गड़बड़ी पाई गई है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाी की जाएगी. इसके लिए हमने कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.