देहरादून: कई सालों का इंतजार हुआ खत्म, अब मच्छी बाजार भी किया जाएगा शिफ्ट

Advertisement

देहरादून: शहर में अब व्यापारियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अब पलटन बाजार के पास स्थित मच्छी मार्केट को शिफ्ट करने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए नया स्थान भी देखा जा रहा है. इसे शिफ्ट कराने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई पूर्व मुख्यमंत्री पहले भी वादा कर चुके हैं.

मच्छी मार्केट को पलटन बाजार के पास से शिफ्ट करने की मांग कई सालों से उठ रही है. लेकिन, इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा था. सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने भी यह मुद्दा उठ चुका है. इस बीच एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आश्वासन दिया है कि इस कार्ययोजना पर काम तेज कर दिया गया है. शहर में कई जगहें मच्छी बाजार के लिए देखी गई हैं.

आपको बता दें कि मच्छी बाजार के कारण पलटन बाजार क्षेत्र और आसपास के लोगों का वहां से आना-जाना दूभर हो गया है. मच्छी बाजार की दुर्गंध की वजह से लोग परेशान रहते हैं. व्यापारीगण भी पहले से इसकी शिफ्टिंग को लेकर मांग कर रहे हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबिहार, बंगाल के बाद अब UK में भी सांप्रदायिक तनाव, 700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR, जानें पूरा मामला
Next articleलोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी खुद बना मुसीबत की वजह, शराब पीकर की ऐसी हरकत, VIDEO देखकर हो जाएंगे दंग