उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का हुआ निधन, 3 दिन का राजकीय शौक़ घोषित

Advertisement

बागेश्वर: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास के आकस्मिक निधन होने से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. आपको बता दें कि वे बागेश्वर दौरे के लिए गए हुए थे. थोड़ी देर पहले तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

काफी वक्त से बीमार चल रहे चंदन राम दास की तबीयत में सुधार होने के बाद लगातार कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे. इसी दौरान वे आज बागेश्वर दौरे पर निकले थे. उसी वक्त परिवहन मंत्री चंदन रामदास की अचानक ही तबीयत बिगड़ने पर 12 बजे के आसपास जिला बागेश्वर भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleVIDEO: चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान
Next articleहरिद्वार लोकसभा चुनाव को लेकर संतों ने उठाई टिकट देने की मांग, राजनीतिक पार्टियों दी चेतावनी