Advertisement
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही की कार में बैठे लोगों ने अपना दिमाग चलाया और कार से कूद गए जिससे उनकी जान बच गई. कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे.
यह पूरी घटना भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आम डाली के पास की है जब एक कार में अचनाक ही आग लग गई. हादसे के वक्त कार में तीन महिलाएं और एक युवक सवार थे. जो हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रहे थे. तभी अचानक आम डाली के पास पहुंचते ही कार से आग की लपटे उठने लगी.
कार से उठती आगकी लपटे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियो ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया. पुलिस द्वारा कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.