चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट, बारिश-बर्फबारी के बीच फंस सकते हैं श्रद्धालु

Advertisement

देहरादून: यदि आप भी चारधाम यात्रा पर निकलने जा रहे हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़े. उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर मौसम ने करवट बदल ली है. देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे सफर के वक्त अलर्ट रहें. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में शनिवार 29 अप्रैल से मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की गई है. चारों धामों में बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान काफी गिर गया है. इसकी वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में आगे जाने से भी रोका जा रहा है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी ऐरिया में ज्यादा मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही यहां ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को यात्रा से बचने की सलाह दी है. यहां 70 किलोमीटर प्रति गंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने पूर्वानुमान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल से प्रदेश में खासकर पहाड़ी क्षेत्र में मौसम बदलने की आशंका है. यहां हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं तीन मई तक चल सकती हैं. इसका असर दो और तीन मई तक ज्यादा देखने मिलेगा. 29, 30 अप्रैल और एक मई को भी बारिश और बर्फबारी होगी. बर्फबारी दो से तीन फीट तक की हो सकती है.

मौसम खराब होने की वजह से केदारनाथ यात्रा को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. यहां रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही थी. इस वजह से शुक्रवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे के बाद यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया. मौसम सामान्य होने के दिनों में बारह बजे तक यात्री यहां से केदारनाथ भेजे जाते थे.

यात्री बरतें ये सावधानी

  • श्रद्धालु पूरी तैयारी के साथ ही चारधाम यात्रा पर निकले, सारी एडवायजरी का पालन करें
  • ओलावृष्टि या तेज बारिश होने पर सुरक्षित स्थान पर ठहरे.
  • बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल करा जाए.
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ी खबर: उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिल तीन नए जज, आज ली शपथ
Next articleदेहरादून: जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन, अधिकारियों के कार्यशैली पर उठाए गए कई सवाल