रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग दोबारा रोक दिया गया है. आज लगभग दो बजे भेरौं ग्लेशियर टूटने की वजह से मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है. इसकी वजह से केदरानाथ यात्रा में पैदल जाने वालो के लिए यात्रा प्रभावित हो रही है.
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदरानाथ यात्रा मार्ग पर बुधवार को भैरव गदेरे व कुबेर गदेरे में ग्लेशियर टूटने की वजह से आवाजाही बंद हो गई थी.
यात्रा मार्ग सुचारू रुप से शुरू करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान मार्ग से बर्फ हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
वहीं भैरव ग्लेशियर से बर्फ हटाने का कार्य पूरा हो चुका है. कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का काम जारी है. पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों के लिए मार्ग खोल दिया गया था, लेकिन दोपहर को ग्लेशियर टूटकर फिर से रास्ते पर आ गया था. जिसके बाद मार्ग को फिर से बंद कर दिया गया.
यात्री जहां हैं वहीं रूके
आपको बता दें कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक यात्रा मार्ग सुचारू न हो तब तक यात्रा पर न जाएं. जिस स्थान पर ठहरे हैं वहीं रूके रहें.