पिथौरागढ़: धारचूला एसबीआई बैंक परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तैश में आकर गार्ड ने बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इसके बाद किसी तरह आस-पास खड़े लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए. इस पूरे मामले पर पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है. इस मामले के बाद बै में कामकाज ठप हो गया है.
दरअसल, धारचूला में एसबीआई मैनेजर और गार्ड के बीच विवाद हो गया था. गार्ड ने तैश में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. घटना से बैंक में अफरा तफरी मच गई. मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने गार्ड देहरादून दीपक छेत्री को हिरासत में ले लिया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर चेतन ने बताया कि मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 35 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं. जिन्हे एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.