जम्मू-कश्मीर: आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, पीछे छूट गया 4 साल का मासूम

Advertisement

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में उत्तराखंड के वीर जवान रुचिन सिंह शहीद हो गए हैं. शहादत की खबर के बाद उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई है. शहीद जवान चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ मल्ली गांव के निवासी थे. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लांस नायक रुचिन सिंह रावत और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

आतंकी हमले में शहीद लांस नायक

दरअसल शुक्रवार को राजौरी जिले में सुबह के वक्त सेना के उत्तरी कमान के सैनिक विगत माह जम्मू के भाटा धुरियां क्षेत्र में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों की खोज पर निकले थे. राजौरी सेक्टर के कांडी वन क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की जानकारी मिली थी. एक गुफा में आतंकवादियों को सेना ने घेर लिया था. उसी वक्त आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया. इसमें दो जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए.

तीनों घायल जवानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें चमोली जिले के रूचिन रावत भी शाहिद हो गए. रूचिन रावत भारतीय सेना के नौ पैरा कमांडो में तैनात थे और इस वक्त उनकी पोस्टिंग ऊधमपुर यूनिट में थी.

शहीद ने अपने पीछे छोड़ा हंसता-खेलता परिवार

उनकी शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद कनीगाड़ सहित पूरे गैरसैंण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. रुचिन अपने पीछे दादा-दादी, माता-पिता, पत्नी और एक चार साल के बेटे को अकेला छोड़ गए हैं. रुचिन की पत्नी और बेटा उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ही रहता है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: लिफ्ट देने के बहाने की हैवानियत, फिर जंगल में छोड़कर फरार, 12 घंटे में सलाखों के भीतर आरोपी
Next articleSBI बैंक: गुस्से में आकर गार्ड ने मैनेजर को ज़िंदा जलाया, हालत गंभीर