देहरादून: राजधानी दून से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बदमाश ने लिफ्ट देने के बहाने एक युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले पर पुलिस ने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला
दरअसल एक महिला चंडीगढ़ से देहरादून अपनी दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए आई हुई थी. तभी देर रात शिमला बायपास से आईएसबीटी जाने वाले मार्ग पर मनीष नाम का एक शख्स उसे लिफ्ट देने के लिए रूक गया. महिला भी उसके साथ बैठ गई. उसे नहीं पता था की एक अजनबी से लिफ्ट लेना उसे इतना भारी पड़ जाएगा.
लिफ्ट देने के बहाने वह शख्स उसे आशारोड़ी के जंगल में ले गया. महिला को अकेला पा कर शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामला यहीं नहीं रूका उसने महिला के पास से सारे पैसे और सामान भी लूट लिया और उसे जंगल में अकेला छोड़कर भाग निकला. अंधेरे में डरी सहमी महिला रात भर दहशत में जंगल में ही छुपी रही. सुबह होते ही आईएसबीटी पहुंचकर उसके यह पूरी वारदात पुलिस को बताई.
ऐसे हुई आरोपी की पहचान
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी. लगभग 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई. पुलिस ने आरोपी को खुशहलीपुर बिगारीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दें कि आरोपी पेशे से एक टैक्सी चालक है. वह देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाने का काम करता है.